logo

शाहजहांपुर में निकलेगा लॉट साहब का जुलूस:जूते-चप्पल और झाड़ू फेंके जाएंगे, नगर निगम के 85 कर्मचारी करेंगे सफाई

शाहजहांपुर में देश की सबसे अनोखी होली मनाई जाती है। होली के दिन निकलने वाले लॉट साहब के ऊपर जुलूस में चलने वाले लोग जूते-चप्पलों की बौछार करते हैं। ऐसे में जुलूस खत्म होने के बाद रोड पर बिखरने वाले जूते, चप्पल को इकट्ठा करने के लिए नगर निगम की तरफ से 85 कर्मचारियों की टीम लगाई जाएगी।
नगर निगम के द्वारा लगातार धार्मिक स्थलों को सुरक्षित करने के लिए बल्लियों की बैरिकेडिंग की जाती रही है। लोहे की जाली लगाकर उनको सुरक्षित किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी।

लॉट साहब का जुलूस निकाला जा रहा

शाहजहांपुर में 300 साल से होली के दिन लॉट साहब का जुलूस निकाला जा रहा है। जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी विभागों को लगाया जाता है। सबकी अलग अलग जिम्मेदारियां तय होती हैं। ऐसे में नगर निगम पर भी खास जिम्मेदारी होती है।
जुलूस मार्ग पर पेयजल, साफ-सफाई और मार्ग प्रकाश से लेकर धार्मिक स्थलों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी नगर निगम के हिस्से में आती है। लाट साहब के जुलूस के दौरान लोग लॉट साहब पर हजारों की संख्या में जूते चप्पल और झाड़ूओं की बौछार करते चलते हैं।

85 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है

जुलूस खत्म होने के बाद लॉट साहब पर फेंके गए जूते और चप्पल रोड पर बिखर जाते हैं। ऐसे में नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा ने मार्ग पर जुलूस खत्म होने के बाद किसी तरह की कोई समस्या न आए, इसके लिए 85 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

ताकि जुलूस खत्म होते ही नगर निगम की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ लॉट साहब पर फेंके गए जूते और चप्पलों को इकट्ठा कर उसको तय स्थान तक पहुंचा सके।

किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी

शहर में निकलने वाले दोनों जुलूस के साथ नगर निगम की टीम साथ चलती रहेगी। टीम में 5 सेनेटरी इंस्पेक्टर, 30 सफाई नायक और 50 कर्मचारी लगाए हैं। इसके अलावा जुलूस मार्ग पर स्थित मस्जिद, मजार और कब्रिस्तान पर रंग न फेंका जाए, इसके लिए नगर निगम की तरफ से बल्लियों से बैरिकेडिंग की गई। धार्मिक स्थलों को पन्नी से ढका गया। लोहे की जाली लगाकर उनको सुरक्षित किया जा रहा है।

नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि, शहर में लॉट साहब के दो बड़े जुलूस निकालते जाते हैं। जुलूस में कई विभागों के लोग मौजूद रहते हैं। नगर निगम की तरफ से पूरी टीम जुलूस के साथ रहेगी। किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी।

16
3990 views